June 7, 2023
ग्राम झलफा में 60 लाख के विकास कार्यों का धरमलाल कौशिक ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. ग्राम झलफा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक ने 48 लाख के लागत से झलफा से मोहभटटा पहुच मार्ग, आदिवासी समाज के 7 लाख रुपये के लागत से सामुदायिक भवन एवं बाउंड्रीवाल निर्माण, साथ ही रामायण स्थल मे शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। जिसका आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी ग्राम वासियों के मिल कर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पेगन वर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तुलसी बघेल, सरपंच सेवक साहु, मोहभटटा सरपंच संतोष साहू, कोमल ठाकुर, सीता राम साहू, जालेश्वर साहू, राम साहू, रामझूल साहू, ग्राम के सभी वरिष्ट ज़न नवधा समिति के सदस्य, पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु ग्रामीण ज़न बढ़ी संख्या में उपस्थित रहे।