January 7, 2023
बिल्हा स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के पुनः यथावत ठहराव हेतु महाप्रबंधक को धरमलाल कौशिक ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अगुवाई में रेलयात्री सुविधा संघर्ष समिति बिल्हा ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होनें बिल्हा स्टेशन में कोरोना काल के दौरान बंद हुए विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के पुनः यथावत ठहराव हेतु ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने महाप्रबंधक को दिये पत्र पर बताया कि बिल्हा के क्षेत्रवासियों द्वारा लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही थी तथा बिल्हा रेल्वे स्टेशन बिलासपुर जिले का एक महत्त्वपूर्ण व्यपारिक, सांस्कृतिक एवं सामजिक केन्द्र रहा है जिसके अंतर्गत सैकड़ो कि जनसंख्या में लोग रहते। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने महाप्रबंधक से कहा कि इस पर गंभीरता से विचार की जाये। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने आश्वस्त देते हुए कहा कि इस पत्र के विषय पर जल्द से जल्द रेल्वे बोर्ड मंत्रालय दिल्ली से चर्चा की जायेगी तथा इन समस्याओ का निराकरण जल्द ही किया जायेगा तथा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रेलयात्री सुविधा संघर्ष समिति बिल्हा के सदस्य गण उपस्थित हुए।