May 25, 2023
डढहा बस्ती से नगपुरा बस्ती तक 39 लाख 59 हजार रुपये से स्वीकृत डब्लू बी एम सड़क मार्ग का धरमलाल ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर. बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं ग्रामवासियों के अथक प्रयासों से डढहा बस्ती से नगपुरा बस्ती तक 39 लाख 59 हजार रुपये से स्वीकृत डब्लू बी एम सड़क मार्ग का आज भूमिपूजन किया गया।बहु प्रतीक्षित ग्राम डढहा पहुच मार्ग जिसके निर्माण हेतु विधायक धरमलाल कौशिक के अगुवाई मे ग्रामीण जनों, भाई बंधुओं, महिला बहनो के साथ कलेक्टर बिलासपुर का घेराव किया गया। जिस पर बिलासपुर कलेक्टर द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था।
डढहा पहुच मार्ग के निर्माण हेतु स्वीकृत 39 लाख 59 हज़ार रुपये के सड़क मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर ग्रामीण वासियों को बधाई दिए और कहा कि पार्षद के साथ साथ आप सबके सहयोग से या कार्य की स्वीकृति मिला है ग्राम वासियों द्वारा पुष्प माला व शाल भेट कर धरमलाल कौशिक का अभिवादन किए।