धर्म जागरण ने देवरी खुर्द बिलासपुर में निकाली 151 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा

हजारों की संख्या में शामिल हुई महिलाए

बिलासपुर.  देवरीखुर्द के गदा चौक से सोमवार को भव्य चुनर यात्रा निकली, जो गदा चौक से निकल कर संत रविदास चौक खाल्हे पारा के रास्ते सतबहनिया मंदिर हो कर देवरीखुर्द मेन , दुर्गा मंदिर अटल आवास और फिर गदा चौक पर संपन्न हुई वार्ड जिसमे वार्ड नंबर 42 व 43 के हजारों लोग शामिल थे।
यात्रा के पूर्व ही गदा चौक पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। जहां क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और पूजा अर्चना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ।वार्ड के लगभग सभी घरों से लोग इस भव्य धर्म यात्रा में शामिल हुए। जिस मार्ग से चुनरी यात्रा निकाली गई, वहां पर लोगों ने अपने घरों के सामने साफ-सफाई की और चुनरी यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में कई भजन मंडलियां भी शामिल हुई जिन्होंने भजन कीर्तन के माध्यम से पूरे माहौल को धार्मिक बना दिया
कई स्थानों में भक्तो ने फल चाय पानी आदि का स्टॉल लगा कर भक्तो का स्वागत किया ।

संत रविदास चौक और देवरीडीह पर आतिशी स्वागत

चुनरी यात्रा गदा चौक से निकलकर जैसे ही संत रविदास चौक देवरीडीह और खालेपारा चौक में पहुंची भक्तों की भीड़ ने माता की चुनर का आतिशी स्वागत किया और माता के जयकारे लगाए इस दौरान पूरा क्षेत्र माता के जयघोष से गूंज उठा । लोगों ने घरों से फूल की बारिश की

सतबहानियां मंदिर में मां की चुनर की आरती

चुनरी यात्रा देवरीखुर्द खाल्हे पारा होते हुए सतबहिनीया मंदिर पहुंची जहां पहले से ही मौजूद भक्तों की अपार भीड़ ने माता की आरती की इस दौरान भक्तों ने मां की चुनर यात्रा पर पुष्प वर्षा की और पूजा अर्चना की

देवरीखुर्द में भव्य चुनरी यात्रा का ये दूसरा वर्ष है

नवरात्र अवसर पर चुनरी यात्रा के आयोजन को लेकर सभी भक्तों में भारी उत्साह देखा गया और देवरीखुर्द की हर घरों से लोग इस चुनर यात्रा में शामिल हुए विभिन्न समाज के प्रमुखों ने आरती कर स्वगत किया और माता की भक्ति में लीन दिखे।
सतबहानिया मंदिर प्रांगण से निकलने के बाद चुनर यात्रा सीधे दुर्गा मंदिर अटल आवास पहुंची इसके उपरांत चुनर यात्रा गदा चौक पर भोग भंडारे के साथ समाप्त हुई ।

कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय के प्रान्त, जिला, नगर, के साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ सहित वार्ड की हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक बी पी सिंह ने सभी सहयोगियों और बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!