February 25, 2021
डायल 112 की टीम ने घर से भटकी बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया
बिलासपुर. बुधवार की शाम लगभग 07:15 बजे जिला बिलासपुर थाना रतनपुर क्षेत्रान्तर्गत भैरवीडीही नहरपारा रोड में प्रभा केवट पिता अशोक केवट उम्र 12 वर्ष अपने माता पिता की याद में घर से निकली है। उसके माता पिता हैदराबाद में रहते है। जो अपने दादा दादी के साथ रहती है। सूचना पर डायल 112 की टीम – रतनपुर ईगल 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त बच्ची को सुरक्षित उसके घर ले जाकर दादी व बहन के सुपुर्द किया। इस कार्यवाही में डायल 112 टीम सराहनीय योगदान रहा।