January 15, 2022
मारपीट कर पैसों की मांग कर रहे आरोपी को पकड़ कर डायल 112 टीम ने थाने में सौंपा
बिलासपुर. दिनांक 14.01.2022 को सूचना प्राप्त कि तीन व्यक्ति काॅलर आशुतोष लहरे उम्र 32 साल के पिता जगन्नाथ लहरे उम्र 58 के साथ मारपीट कर दो लाख रूपये की पैसा मांग कर रहा है। सूचना पर डायल 112 टीम कोतवाली ईगल 2 द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी अविनाश चतुर्वेदी जो कॉलर के पिता के साथ मारपीट कर पैसों कि मांग कर रहे थे जिसे पकड़ कर थाना सकरी सुपुर्द कर सराहनीय कार्य किया गया उपरोक्त कार्य में डायल 112 टीम के आरक्षक 472 जोधन साहू चालक जितेंद्र कुमार ;का योगदान रहा।