February 13, 2025

बीएनआई बिलासपुर द्वारा आराध्या हॉस्पिटल को डायलिसिस मशीन डोनेट की गई

बिलासपुर. बीएनआई ने अपनी पहचान और प्रतिष्ठा एक विश्वस्तरीय बिजनेस रेफरल संस्थान के रूप में स्थापित की है ।बीएनआई व्यापार व व्यवसाय में वृद्धि के प्रयासों के साथ समाज कल्याण के कार्य में भी निरंतर समर्पित है। इसी संदर्भ में बीएनआई बिलासपुर के चेप्टर द्वारा बीएन आई व्यापार उद्योग मेला का आयोजन किया गया था जिसे अपार सफलता प्राप्त हुई। सामाजिक हित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए व्यापार मेले के समय ही, एक किडनी हॉस्पिटल को डायलिसिस मशीन डोनेट करने का संकल्प बीएन आई के अध्यक्ष डॉ किरण पाल सिंह चावला एवं व्यापार मेला आयोजन समिति के द्वारा किया गया था ।अपने संकल्प को साकार रूप देने एक डायलिसिस मशीन बिलासपुर के आराध्या हॉस्पिटल, महामाया चौक, कोनी रोड को आज प्रदान की गई। आराध्या हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रजनीश पांडेय द्वारा बीएनआई के द्वारा किए गए बहुमूल्य सहयोग के लिए हर्ष व आभार व्यक्त किया गया ।इस पुण्य अवसर पर 6 फरवरी 2025 शाम को आराध्या अस्पताल परिसर में गुरु पूजा एवं अरदास समारोह का आयोजन बीएनआई परिवार द्वारा किया गया था।अरदास ज्ञानी मान सिंह जी द्वारा , आर्ट ऑफ़ लिविंग के वारिष्ठ प्रशिक्षक विकास साहू द्वारा गुरु पूजा की गई ।
यहां पर उपस्थित अतिथियों में ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी, ब्रह्म कुमारी संतोषी दीदी ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश ग्वालानी, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट अम्बेसडर लायन कमल छाबड़ा, मेला समिति के अध्यक्ष श्री गणेश अग्रवाल जी ,आराध्या हॉस्पिटल के संचालक गण डॉक्टर रजनीश पांडे एवं डॉ अम्बिकेश पांडेय ,डॉक्टर एस के धर ,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार उपस्थित हुए इसी प्रकार बीएन आई बिलासपुर के विनोद पांडेय,मनीष जैन, पंकज श्रीवास्तव, आलोक केडिया, अभिजीत आहूजा ,अविनाश मोदी ,अभिजीत राय , बलजीत सिंह चावला , निहारिका अभिषेक त्रिपाठी , डॉ प्रहलाद साहू , शंकर राव , कृष्ण डिवेडी ,पंकज श्रीवास्तव आदि सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तीन दिग्गज़ निर्देशकों के साथ काम करना चाहती है मधुरिमा तुली 
Next post जनता किसी भी तरह की झूठ में नहीं फसेगी : राजेश त्रिवेदी
error: Content is protected !!