विक्की-कैटरीना की शादी में छिप कर गए थे रणबीर और सलमान? क्या है इस वायरल फोटो का सच

नई दिल्ली. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी बेहद शाही अंदाज में संपन्न हो गई. एक्टर और एक्ट्रेस ने शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसे देखने से फैंस का मन नहीं भर रहा है. इस बीच विक्की-कैटरीना (Vicky Katrina Wedding) की एक ऐसी फोटो भी वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी नजर आ रहे हैं. जी हां, कपल की मेहंदी की एक तस्वीर रणबीर विक्की को घूरते नजर आ रहे हैं और अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

शादी में गए रणबीर कपूर?

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की. कपल ने अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कड़े नियम बना रखे थे. विक्की-कैटरीना (Vicky Katrina Wedding) की शादी में शामिल होने के लिए फोन से दूरी बनाना जरूरी था ताकि बेवजह की तस्वीरें ना वायरल हों. इस बीच इन दिनों एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें विक्की कैटरीना की मेहंदी में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी नजर आ रहे हैं, यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

नकली है फोटो

क्या विक्की-कैटरीना (Vicky Katrina Wedding) की शादी में वाकई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी शामिल हुए थे? इस सवाल का जवाब है नहीं. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि ये फोटो कैसे सामने आई तो आपको बता दें, ये फोटो अनसीनफ्रेंड नाम के इंस्टा पेज पर शेयर की गई है और इस पेज पर ऐसी ही कई तस्वीरें हैं जिसे मॉर्फ करके शेयर किया गया है. सभी तस्वीरों में इस पेज के ऑथर की फोटो भी जरूर नजर आ रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!