November 22, 2021
निधन : पंच तत्व में विलीन हुई पुष्पा देवी नारवानी
बिलासपुर. जुना बिलासपुर कतियापारा निवासी पुष्पा देवी नारवानी का दुखद निधन बीते 18 नवंबर को हो गया। उनका अंतिम संस्कार मधुवन मुक्ति धाम में किया है। इस दौरान सिंधी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। स्व. पुष्पा देवी 79 वर्ष की थी। उन्हें सांस लेने में लकलिफ होने पर परिजनों ने उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कर कराया गया था किंतु वे जीवन से जंग हार गई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके पति जागन दास नारवानी की मित्यु पहले से हो चुकी है। शनिवार को पगडी की रश्म पूरी कर मृत आत्मा के लिए शांति प्राथना की। उनके अस्थि की अमृतसर स्थित गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा। वे राज कुमार, घनश्याम दास, महेश, शंकर लाल नारवानी की माता थी।