November 23, 2024

Diipa Khosla ने पोस्ट की एक स्ट्रॉन्ग मां होने की तस्वीर, खूबसूरत ड्रेस पर ब्रेस्ट पंप के साथ खिंचवाई फोटो


नई दिल्ली. इस साल हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक हसीनाएं अपना जलवा दिखा रही हैं. इस बीच खूबसूरत ड्रेस के साथ ब्रेस्ट पंप पहनकर दीपा बुलर खोसला (Diipa Büller-Khosla) ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

दीपा का स्ट्रॉन्ग मैसेज

दीपा खोसला (Diipa Büller-Khosla) की यह फोटो एक स्ट्रॉन्ग मां होने की ओर इशारा करती है. दीपा ने ब्रेस्ट पंप एसेसरीज के साथ सोशल मीडिया पर अपना संदेश यूजर्स तक पहुंचाया और लिखा कि मेरे लिए मां बनने का मतलब बच्चे को जन्म देने से कई गुना ज्यादा है. मां बनने का मतलब है देखे बिना एक बच्चे को जानना और उससे प्यार करना. वह आप पर निर्भर रहता है और आप उम्र भर उसका मार्गदर्शन करती हैं. मां बनने का अर्थ है उसकी जिम्मेदारी उठाना जिसे आप इसे दुनिया में लेकर आई हैं. आप उम्र भर उसकी पूरी देखभाल करती हैं और उसे खूब प्यार देती हैं.

मां होने की एक स्ट्रॉन्ग छवि

दीपा (Diipa Büller-Khosla) ने आगे लिखा कि मां बनने का अर्थ यह नहीं है कि आप सबके बीच टाइगेट बनें या हर कोई आपकी छानबीन करता रहे. एक मां होने के नाते आपने कितनी बार ये सब सुना होगा? आपके लिए ये विचार परिवार, दोस्तों या अजनबियों में से किसी के भी हो सकते हैं. सच तो यह है कि मातृत्व के लिए कोई नियम नहीं है. ये सिर्फ सीखने या अनुभव से आता है कि आपके लिए क्या अच्छा और क्या बुरा है. दीपा ने अपनी ड्रेस के साथ ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करके उन लोगों को संदेश दिया जो मां बनने के निर्णय पर सवाल खड़े करते हैं. ये एक ऐसा मुद्दा है जिसका सामना अधिकांश महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से करती हैं.

‘हर मां पर समान नियम लागू नहीं होते’

दीपा (Diipa Büller-Khosla) के अनुसार ‘मैं अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराऊं या नहीं, ये किसी की बातचीत का विषय कैसे हो सकता है. ब्रेस्टफीडिंग से जुड़े भी लोगों के कई कंसर्न हैं जो हर मां पर लागू नहीं होते हैं. दीपा के साथ ऐसा कई बार हुआ जब वह बिजनेस ट्रिप पर जाने से पहले ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल नहीं कर सकीं. वे कहती हैं मां बनने से जुड़ी लोगों की बातें उस महिला के लिए बिल्कुल नहीं होना चाहिए जो मातृत्व का खूबसूरत सफर तय कर रही हो.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Covaxin को जल्द मिल सकती है WHO की मंजूरी, भारत बायोटेक ने कही अहम बात
Next post Aly Goni की बहन को सोशल मीडिया पर किया जा रहा था ट्रोल, एक्टर ने छोड़ दिया ट्विटर
error: Content is protected !!