Dilip Kumar और Raj Kapoor के पैतृक घरों को लेकर पाक सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम!


नई दिल्ली. पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार (Khyber Pakhtunkhwa government) ने शहर के बीचोंबीच स्थित बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार (Dilip Kumar) तथा राज कपूर (Raj Kapoor) के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपये जारी किये जाने की शनिवार को मंजूरी दी और इन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया.

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने औपचारिक रूप से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित अधिकारियों को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) तथा राज कपूर (Raj Kapoor) की इन पैतृक हवेलियों को खरीदने की मंजूरी दे दी. इन हवेलियों को उस दर पर खरीदने की अनुमति दी गयी है जो खैबर पख्तूनख्वा के संचार और निर्माण विभाग ने कुछ सप्ताह पहले तय की थी.

पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने विभाग की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के 101 वर्ग मीटर के घर की कीमत 80.56 लाख रुपये, वहीं राज कपूर के 151.75 वर्ग मीटर के बंगले की कीमत 1.50 करोड़ रुपये तय की है. खरीदने के बाद दोनों हवेलियों को खैबर पख्तूनख्वा का पुरातत्व विभाग संग्रहालय में तब्दील करेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!