January 31, 2023
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष की दिलीप पाटिल को फिर मिली जिम्मेदारी
बिलासपुर. कांग्रेस पार्टी बिलासपुर से तेज तर्रार युवा कांग्रेसी नेता दिलीप पाटिल पुनःबनाएं गए बिलासपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष (झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ) दिलीप पाटिल की कार्य क्षमता और उनकी कार्य प्रणाली को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान के द्वारा उन्हें पुनः बिलासपुर जिला ग्रामीण का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व दिलीप पाटिल के नेतृत्व में (अपोलो हॉस्पिटल लिंगियाडीह) में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री व तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए थे,साथ ही पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थे,दि लीप पाटिल पूर्व की भाती ही अपनी सक्रियता से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का दिल जीता है उनकी बहुमुखी प्रतिभा से प्रदेश अध्यक्ष मो.अमजद खान के द्वारा सम्मानित किया गया है उन्हे बेस्ट परफोर्मेंस अवॉर्ड भी संगठन के द्वारा दिया गया है,बिलासपुर प्रभारी प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रमुख संगठन प्रवक्ता डॉ चंद्रशेखर खूंटे (झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ) ने बताया बिलासपुर की राजनैतिक विचारधारा सदा एकजुटता और एक दूसरे की सम्मान करनें की रही है। जिसे पूरे ईमानदारी निष्ठा भाव से दिलीप पाटिल के द्वारा निर्वहन किया गया है,उनके यही कुशलता ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है हम सभी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करतें है।