अमृतधारा में हादसा: पिकनिक मनाने गए SECL के दो अधिकारियों की डूबने से मौत
बिलासपुर। जिले में अमृतधारा जलप्रपात पर पिकनिक के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई, जिसमें SECL (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दो अधिकारियों की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। दोनों अधिकारी अपने दोस्तों के साथ सैर-सपाटे के लिए पहुंचे थे, लेकिन नहाने के दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हल्दीबाड़ी माइंस में अंडर मैनेजर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर चौकी से टीम भेजी गई, जो फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के साथ आए दोस्तों ने तुरंत हादसे की सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।
फिलहाल, नागपुर चौकी पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।