March 8, 2021
स्वतंत्रता में अनुशासन जरूरी : मणि माधुरी
आधुनिक जीवनशैली के बीच महिला स्वतंत्रता का खुब नारा लगाया जाता है। आज के दौर में यह स्वतंत्रता की बातें जायज भी है। लेकिन स्वतंत्रता मे अनुशासन भी अति आवश्यक है । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उक्त विचार कु.मणि माधुरी ने व्यक्त किया । लोक सेवा आयोग के परीक्षा की तैयारी कर रही कु. मणि माधुरी खुंटे कहती है कि महिलाओं को स्वतंत्रता के नाम पर अपनी आत्म सम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए । आज सार्वजनिक जीवन में ऐसे लोग भी है जो महिलाओं को स्वतंत्रता के नाम पर भ्रमित कर देते है। और अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करते रहते हैं। महिलाओं को इन सबसे सावधान रहने की आवश्यकता है। महिलाओं को स्वतंत्रता और अनुशासन मे सामंजस्य बना कर ही अपने भविष्य का रास्ता तैयार करना चाहिए । मणि माधुरी आगे कहती है कि युवतियों महिलाओं को अनुशासन और पाबंदी के अर्थ को समझना चाहिए । अनुशासन को युवती पाबंदी मानकर परिवार और समाज से बगावत करने पर उतारू हो जाती है जो किसी भी रुप मे उचित नहीं है ।