अनुशासन ही विद्यार्थियों की सफलता का मूल मंत्र है : डांगी
बिलासपुर. स्थानी डीपी विप्र महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में के समापन अवसर पर सरस्वती पूजन एवं अतिथियों के स्वागत एनएसएस की छात्राओं के द्वारा स्वागत में प्रश्नों के साथ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनलाल डांगी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन ही सफलता का मूल मंत्र है और सफलता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इससे हम को कोई तब तक वंचित नहीं कर सकताl जब तक हम स्वयं ना चाहे विद्यार्थी जीवन संघर्ष से भरा हुआ होता है और सफल होने के लिए जुनून और धैर्य की आवश्यकता होती हैl अध्यक्षता कर रहे विजय अजय तिवारी जनरल मैनेजर एसईसीएल कार्य करने की क्षमता नहीं बढ़ती जीवन में कठिनाइयां हमें सिखाने आती है ना कि परेशान करनेl डॉ श्रीमती अंजू शुक्ला प्राचार्य महाविद्यालय ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अनुसरण करते हुए कहा कि हम अपनी सृजनात्मक शक्ति का सदुपयोग विध्वंस नाथ मक कार्यों में नालाकर रचनात्मक कार्यों में लगाएं तो वह दिन पूरी नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु के रूप में संपूर्ण विश्व में स्वर्ग और होगाl
छात्र संघ की ओर से एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश शेट्टी ने परीक्षा पद्धति के विषय में चर्चा करते हुए छात्रों से कहा महत्वपूर्ण परीक्षा पद्धति नहीं वरना छात्रों में मेहनत की क्षमता का विकास होना है उन्होंने अपनी मान में कहा कि कोरोना काल में गिरती हुई शिक्षा के स्तर को ग्रीष्मकालीन में अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पूरी की जानी चाहिए इसके अतिरिक्त छात्रों को बहू यामी विकास हेतु महाविद्यालय में इंदौर केलवा जिम हेतु संसाधनों की मांग रखी l
वही हर वर्ष छात्र छात्राओं के बीच में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया जाता है स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरुष में अखिलेश साहू रहे वहीं महिला में शिमला नायक रही इन विद्यार्थियों को एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश शेट्टी जी के द्वारा सम्मानित किया गयााl