अरपा के पुनर्जीवन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श
बिलासपुर. कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार एवं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया की संयुक्त अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा न्यायालय में प्रचलित पब्लिक इंटेरेस्ट लिटिगेशन के तहत अरपा रिवाइवल प्लान हेतु गठित विशेषज्ञ समूहों की उपस्थिति में अरपा को पुनर्जीवित एवं प्रवाहपूर्ण बनाए रखने के लिए आज बैठक हुई। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन, एडीएम श्री आर.ए. कुरुवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुनील ओटवानी, इकोलॉजिस्ट श्री नीरज तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि अरपा नदी को पुनर्जीवित करने के लिये बनाई जा रही कार्ययोजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है, जिससे अरपा नदी फिर से सदानीरा हो सके। उन्होंने अब तक हुए कार्यों की जानकारी विभागों से ली। बैठक में कार्ययोजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों और इसके समाधान के लिए विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने अरपा रिवाइवल कार्य योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि माननीय उच्च न्यायालय को कार्य योजना की प्रगति से अवगत करा सकें। कलेक्टर ने अरपा नदी के रिवाइवल के लिए स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने को कहा।
इकोलॉजिस्ट श्री नीरज तिवारी ने बताया कि अरपा रिवाइवल प्लान का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने इससे सम्बंधित दस्तावेज विभागों से उपलब्ध करने की बात कही। उन्होंने इस कार्य में आ रही दिक्कतों और शंकाओं से संबंधित विभागों को बिंदुवार अवगत कराया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अरपा नदी को जीवंत बनाए रखने के लिए कुल 19 योजनाओं का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार अरपा की सहायक नदियों और नालों में 97 सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया गया है। इनके निर्मित होने से अरपा नदी का जल स्तर बढ़ा है, साथ ही दोनों तटों के पास स्थित शहरों एवं गांवों में जल स्तर में सुधार आया है। इससे ग्रामवासियों की पेयजल और निस्तारी की समस्या दूर हुई है। इसके अलावा अरपा नदी में चार निर्माणाधीन योजनाएं अरपा भैसाझार बैराज, शिव घाट बैराज योजना, पचरी घाट बैराज योजना और अरपा नदी पर कछार के पास डाइक निर्माण का कार्य प्रगति पर है। निर्माणाधीन शिव घाट बैराज एवं पचरी घाट बैराज के बन जाने से शहरी क्षेत्र के भूजल में सुधार आएगा और शहरवासियों को अरपा नदी में बारहों महीने जलभराव का लाभ मिलेगा। वर्ष 2023-24 के बजट में अरपा नदी पर 20 योजनाओं की स्वीकृति का प्रावधान किया गया है। कलेक्टर ने बैराज सहित अन्य चल रहे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा योजना से जुड़े अन्य विभागों ने अपने कार्य प्रगति से अवगत कराया।