डॉ.विनय पाठक के सानिध्य में नागरी विषयक चर्चा मारीशस में
बिलासपुर. नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली की मारीशस इकाई द्वारा वैश्विक लिपि के रूप में नागरी लिपि विषयक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के लिए डॉ.विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग और कुलपति, थावे विद्यापीठ को विशेष मंतव्य देने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह वेबिनार भारतीय समय के अनुसार संध्या 6.00 बजे,आज 31 अगस्त 2025 को प्रारंभ होगा।यह आयोजन डॉक्टर शुभंकर मिश्र उपमहासचिव विश्व हिंदी सचिवालय मारीशस के मुख्य आतिथ्य,डॉ. विनय कुमार पाठक के सानिध्य, डॉ.हरिसिंह पाल महामंत्री लिपि परिषद दिल्ली की अध्यक्षता में डॉ. प्रेमचंद पतंजलि अध्यक्ष नागरी लिपि परिषद उद्घाटन करेंगे।
इसमें विशेष अतिथि के रूप में डॉ.रामा तक्षक नीदरलैंड, प्रोफेसर राजेश्वर आई.सी.सी.आर. पीठ मारीशस, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्रीमती मंजुला शर्मा हिंदी की छात्राध्यापिका मारीशस होंगी, जबकि कार्यक्रम का संचालन- संयोजन डॉ. शारदा प्रसाद पूर्व प्राध्यापक एवं प्राचार्य रायगढ़ महाविद्यालय झारखंड मारीशस से करेंगी। साहित्यकार और समीक्षक रमेशचंद्र श्रीवास्तव बिलासपुर छत्तीसगढ़ से वेबिनार से जुड़ेंगे।