शादी का जश्न मनाने के बाद Disha Parmar पहुंचीं ससुराल, सास ने यूं किया गृह प्रवेश


नई दिल्ली. दिशा परमार और राहुल वैद्य की ग्रैंड शादी का सेलिब्रेशन आखिरकार खत्म हुआ और दोनों अपने घर आ गए हैं. दिशा परमार का राहुल वैद्य के घर गृह प्रवेश हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

घर आईं दिशा

दिशा और राहुल 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन उनकी शादी अभी तक लाइमलाइट में है. दोनों की शादी से जुड़ी हर खास बात फैंस जानना चाहते हैं और काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. इस बीच दिशा के गृह प्रवेश का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लाल रंग का प्लाजो सूट पहने हुए नजर आ रही हैं और राहुल सिंपल सी टी-शर्ट में मस्ती करते दिख रहे हैं.

राहुल ने किया था प्रपोज

आपको बता दें, बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. 14 फरवरी, 2021 को वेलेंटाइन डे के मौके पर दिशा बिग बॉस के घर आईं और राहुल के प्रपोजल को हां कहा था. आज दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं.

कौन हैं दिशा परमार?

दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2012 में शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में वो पंखुड़ी अवस्थी के  रोल में थीं. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. जब उन्होंने ये शो किया था तो वो 18 साल की थीं. शो में नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी खूब जमी. इस शो के साथ-साथ उन्होंने कमर्शियल भी किए.

दिशा का काम

2014 में दिशा ने Box Cricket League में हिस्सा लिया. इसके अलावा वो कई शोज में गेस्ट अपीरियंस भी देती नजर आईं. 2017 में दिशा ने जीटीवी के शो ‘वो अपना सा’ में लीड रोल निभाया. इसमें वो जाह्नवी/जिया के रोल में थीं. इस शो को भी काफी पसंद किया गया. दिशा को राहुल के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है. ‘याद तेरी’ और Madhanya दोनों ही म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में रहे थे. वो ‘बिग बॉस 14’ में भी गेस्ट को तौर पर राहुल को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!