Disha Patani के इस काम पर आया टाइगर श्रॉफ का दिल, वायरल हुआ पोस्ट
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह 80 किलो वजन के साथ फुल रेंज स्क्वैट करती नजर आ रही हैं. दिशा ने इंस्टाग्राम पर दो थ्रो बैक वीडियो साझा किया है. एक वीडियो में वह 75 किलो वजन के साथ स्क्वैट तरती नजर आ रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में वह पांच किलो और वजन जोड़ कर ट्रेनर से थोड़ी मदद लेकर स्क्वैट्स करती दिखाई दे रही हैं.
दिशा पटानी ने इस वाडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हैशटैग थ्रोबैक जब मैं स्ट्रॉग थी, उस समय मैं 75 किलो वजन के साथ एक रैप करती थी और दूसरा सेट 80 किलो के साथ 1 फुल रेंज स्क्वैट्स करती थी.’ दिशा के इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)ने भी कमेंट किया है. टाइगर ने पोस्ट पर एक दिल वाली इमोजी जोड़ी है, वहीं उनकी मां आयशा ने लिखा, ‘अमेजिंग दिशु.’
काम की बात करें तो, दिशा को आखिरी बार फिल्म ‘मलंग’ में देखा गया था, जिसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी थे. वह ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगी. सलमान खान अभिनीत एक्शन ड्रामा इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण नहीं रिलीज हो पाई.