डीजे में विवाद, भतीजे को बचाने गए चाचा की कर दी हत्या

 

बिलासपुर। शादी कार्यक्रम के चुलमाटी में शामिल युवक डीजे में नाज रहे थे। नाचने के दौरान एक दूसरे से हाथ टकराने पर युवकों के बीच विवाद हो गया। पांच युवकों ने मिलकर एक युवक को पीट रहे थे। मार खाने वाला युवक को बचाने के लिए उसका चाचा पहुंचा। तब आरोपियों ने चाकू से चाचा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बिल्हा पुलिस ने बताया कि ग्राम खपरी निवासी कुश यादव ऑटो चलाने का काम करता है। गांव में उसके दोस्त बादल निषाद की शादी हो रही है। 28 नवंबर की शाम चुलमाटी के लिए डीजे बाजा के साथ निकला था। इस दौरान कुश यादव गांव के भीम पटेल के घर के पास खड़ा था। शाम 7.30 बजे चुलमाटी भीम पटेल के घर के पास पहुंचा। डीजे बाजा में गांव के दोस्त आशीक निषाद, देव यादव, संदीप निषाद, ओम पटेल, गोल्ठा निषाद अन्य लोग नाच रहे थे। कुश यादव भी नाचने लगा। नाचते समय कुश के हाथ संदीप निषाद के हाथ से टकरा गया। जिससे गुस्से में आकर संदीप ने गाली गलौज की और थप्पड़ मार दिया। जिसे देखकर ओम पटेल, गोल्ठा निषाद ने भी हाथ थप्पड़ से मारने लगे। उसी समय ओम पटेल के दोस्त बरतोरी निवासी सूरज यादव, अर्जुन यादव भी आकर गाली गलौज की। इस बीच संदीप ने कुश का गला पकडक़र जमीन पर गिरा दिया। संदीप निषाद खपरी निवासी, राम प्रसाद उर्फ गोल्ठा निषाद खपरी निवासी, ओम पटेल, अर्जुन यादव बरतोरी निवासी, सूरज यादव बरतोरी निवासी ने मिलकर जमकर मारपीट की। कुश के चाचा बडक़ू उर्फ रामभजन यादव बीच-बचाव करने आया। उसी समय पांचों युवकों ने मिलकर रामभजन को मारने लगे।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!