November 22, 2024

अंग्रेज दिग्गज का विवादित बयान, कहा- IPL को अहमियत देने वाले खिलाड़ियों के पैसे काटे England बोर्ड


लंदन. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट का कहना है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को तरजीह देने वाले इंग्लिश क्रिकेटरों के पैसे काटने चाहिए. ज्योफ्री बॉयकॉट हालांकि अपने कॉलम में यह लिखना भूल गए कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने घरेलू क्रिकेट बोर्ड को वेतन का 10 प्रतिशत हिस्सा देना होता है.

इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL के पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध होंगे
पिछले सप्ताह इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा था कि IPL में खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे. इसका यह मतलब है कि चकाचौंध से भरी इस लीग के अंतिम चरण में पहुंचने वाली टीमों के इंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे.

बॉयकॉट ने दिया ये बयान

बॉयकॉट ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में लिखा, ‘इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अपनी पहचान बनाई है और इसके लिए उन्हें अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है.’ बॉयकॉट ने कहा, ‘खिलाड़ी यह भूल जाते है कि अगर वे इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के प्रति समर्पण दिखाना चाहिए और उसका कर्ज अदा करना चाहिए.’

इंग्लैंड के मैचों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए
इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘मैं उन्हें पैसे कमाने से नहीं रोकना चाहता हूं, लेकिन इंग्लैंड के मैचों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए.’ उन्होंने ईसीबी पर खिलाड़ियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगते हुए रोटेशन नीति की आलोचना की. बॉयकॉट ने कहा, ‘इंग्लैंड ने भारत में रोटेशन नीति को ठीक से लागू नहीं किया और उन्हें खिलाड़ियों के साथ नरम रवैया छोड़ना होगा. अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़कर छुट्टी पर जाना चाहते है तो उनके पैसे काटे जाने चाहिए. जब तक खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि ना करे तो उनका चयन नहीं होना चाहिए.’

बॉयकॉट ने पूछे तीखे सवाल
बॉयकॉट ने कहा कि खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़ सकते है, लेकिन आईपीएल को नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं दावे से कह सकता हूं कि पत्नी, गर्लफ्रेंड या बच्चों के लिए कोई भी खिलाड़ी आईपीएल को नहीं छोड़ेगा.’ नौ अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का आगाज दो जून को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Photos : IPL से पहले कड़ी तैयारियों में जुटी CSK, MS Dhoni ने जमकर बहाया पसीना
Next post IPL का ‘क्रेज’, पैसे के लिए अपने देश के लिए खेलना छोड़ सकते हैं Jos Buttler
error: Content is protected !!