December 10, 2021
छात्रवृत्ति आवेदन हेतु परेशान अटल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया घेराव
बिलासपुर. अटल यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने एबीवीपी पूर्व महानगर मंत्री आयुष तिवारी के नेतृत्व में छात्रवृत्ति पोर्टल में हो रही तकनीकी समस्या को लेकर विभाग अध्यक्ष को अपनी समस्या बताई। इस समस्या को लेकर छात्रों द्वारा पहले भी अपने विभाग अध्यक्ष को अवगत कराया गया था , लेकिन सुधार नही हुआ । ज्ञात हो कि पिछले एक महीने से छात्रवृत्ति आवेदन भरा जाना चालू हो गया है । लेकिन अटल यूनिवर्सिटी के छात्र अपने छात्रवृत्ति फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं क्योंकि छात्रवृत्ति पोर्टल में उनका विषय और विभाग का नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है। इस समस्या को लेकर एबीवीपी के पूर्व बिलासपुर महानगर मंत्री आयुष तिवारी के नेतृत्व में अभिषेक जायसवाल, डोल चंद्रा, रविंद्र यादव, अभय बंजारे, चेतन कश्यप, राजेश साहू, विनय पटेल, नीरज, जगदीश आदि समस्त विधार्थी उपस्थित रहे।