May 17, 2023
पक्षी जलपात्र वितरण करना पूण्य का काम- रामशरण
बिलासपुर . देवरीखुर्द निवासी जितेन्द्र पासवान एक छोटी सी शुरूआत की तहत ”पक्षी जलपात्र“ का वितरण अपने स्वयं के खर्चें से कर रहे हैं। 200 जलपात्र का वितरण का लक्ष्य उन्होने रखा हैं। महापौर निवास पहुँचकर जितेन्द्र पासवान ने महापौर रामशरण यादव को पक्षी जलपात्र सौंपा। इस अवसर पर अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय भी उपस्थित थे। महापौर रामशरण यादव नें जितेन्द्र पासवान की इस कार्य की सराहना की और कहा पक्षी जलपात्र की वितरण करना जिससे इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी मिलेगा, यह एक पूण्य का काम है। महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि अपने-अपने छतों पर पक्षी जलपा़त्र में पानी भरकर रखें।
आओ आंगन और छत पर रखे दाना पानी।
इसी से बचेंगी हमारी प्यारी चिड़ियाँ रानी।।
इसी से बचेंगी हमारी प्यारी चिड़ियाँ रानी।।