September 25, 2021
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में निःशुल्क मोट्राइज्ड ट्राइसिकल का वितरण
बिलासपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में हितग्राहियों को निःशुल्क मोट्राइज्ड ट्राइसिकल का वितरण जिला न्यायधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सावंत द्वारा किया गया। इन हितग्राहियों में ग्राम लोफंदी निवासी 42 वर्षीय नरोत्तम कुर्रे, 34 वर्षीय शिव कुमार कुर्रे एवं 38 वर्षीय बिहारी पटेल शामिल है। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव डाॅ सुमीत कुमार सोनी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक एच खल्को, श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे।