February 16, 2022
माघी पूर्णिमा के अवसर पर वृद्धाश्रम में फल वितरण किया
बिलासपुर. माघी पूर्णिमा का सनातनी धर्म में विशिष्ट स्थान है विशेषकर छत्तीसगढ़ में इस दिन कई पौराणिक स्थानों पर मेले हाट बाजार लगाएं जाते है जिसमे मीलो दूर से श्रद्धालु आकर दान पुण्य कर मनोकामना पूर्ण करते है इसी माघी पूर्णिमा की महत्ता को दृष्टि गत रखते हुए सेवा एक नई पहल द्वारा सिविल लाइन स्थित वृद्धाश्रम में फल फूल , नमकीन बिस्किट प्रसाद आदि का वितरण कर विश्व शांति की कामना की गई lअग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्षा डा अनिता अग्रवाल ने इस पावन कार्य में सहयोग हेतु विशाल तंबोली , विकास तिवारी , गोयल साहू , वैभव तंबोली , सुनील लालवानी तथा सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त कियाl