October 4, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा रतनपुर महामाया मंदिर व भैरव बाबा में फल का वितरण किया
बिलासपुर. नवमी के दिन रतनपुर महामाया मंदिर और भैरव बाबा मंदिर परिसर में याचकों को श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन द्वारा फल का वितरण किया गया। श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन लगातार सोसल एक्टिवती करता रहता है और उनका कहना है याचकों को कुछ देने से उनके आखों में खुशियां ला सकते है। सभी से विनंती है कुछ ना कुछ सभी कोई अपने अपने जगह इनकी मदद करे ताकि इनको थोड़ा आराम मिल सके। कुछ मिले या ना मिले मन को शक्ति जरूर मिलेगी आज के वेलफेयर को सफल बनाने में गौरव शुक्ला आमना राजगीर शतुघन चौधरी मनीषा चौधरी की भूमिका रही है।