December 18, 2024

ग्रामीण जगह मे सेवा ग्राम जोंकी गांव में गरम कपड़े, कंबल, साड़ी, बच्चों के लोवर, स्वेटर, फल, बिस्किट, क्रिकेट का सेट आदि का वितरण

बिलासपुर. विश्व के सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल के लायंस परिवार बिलासपुर रीजन 6 व 7 के सभी 25 क्लब ने संयुक्त रूप से आज दिनांक 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम जोंकि गांव में कम्बल गर्मकपड़े ,स्वेटर ,साल ,साड़ी, बच्चों के लोअर , बैट बॉल फुटबाल बिस्किट, समोसे नास्ता फल, एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही साइबर ठगी के बारे मे सतर्क किया 200 लाभान्वित हुए.. सामग्री पाकर ग्रामीण लोगो मे खुशी देखी गयी कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर लायन लायन मनजीत सिंह अरोरा ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय रीजन चेयरपर्सन लायन अरविंद दीक्षित व लायन चंदा बंसल, कॉर्डिनेटर लायन विष्णु गुप्ता, व मंच संचालन लायन निशेष वर्मा ने किया , एवं आभार श्री योगेश तिवारी ने की।
इस कार्यक्रम में सभी अध्यक्षों का एवं सभी पदाधिकारीयों सदस्यों का स्नेह एवं साथ मिला …
लायन शैलेश बाजपेई , लायन कमलेश गुप्ता , लायन दुर्गा अग्रवाल ,लायन राकेश गुप्ता , लायंस क्लब कैपिटल से लायन डॉ लव श्रीवास्तव लायंस क्लब सम्मान से,लायन चंद्रावती देवांगन , लायंस क्लब सेवा से लायन राजेश सिंघल , लायन संतोष पांडे, लायंस क्लब वसुंधरा से ,लायन शोभा त्रिपाठी , लायन अर्चना तिवारी, लायन सलमा बेगम, लायन प्रिया शर्मा, लायंस क्लब शक्ति से लायन अनीता दीवान, लायंस क्लब स्माइल से लायन श्वेता शास्त्री , लायन …गुरमीत गंभीर… लायन अनिल सलूजा..लायन विमल केडिया, लायन दौलत खत्री, शरद तिवारी रमेश अग्रवाल जसपाल आनंदआदि लायन सदस्यों की उपस्थिति रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने की धान खरीदी की समीक्षा
Next post नगरीय निकाय और पंचायत आरक्षण को लेकर भाजपा की बैठक
error: Content is protected !!