जिला ऑटो संघ बिलासपुर की बैठक हुई सम्पन्न, चुनाव को लेकर हुई चर्चा


बिलासपुर. जिला ऑटो संघ बिलासपुर की एक बैठक रेलवे स्टेशन बिलासपुर ऑटो संघ स्थल पर हुई । जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री राजा व्यास उपस्थित थे। जिला ऑटो संघ की ओर से सभी सदस्यों ने नए कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव की बात कही । जिसको सभी लोगों ने स्वीकार किया और यह तय किया गया कि जिला प्रशासन से अनुमति लेकर जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा। पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा सौंप दिया है और चुनाव अधिकारी हेतु अभय नारायण राय का नाम प्रस्तावित किया है, अभय राय ने बताया जिला ऑटो संघ का रजिस्ट्रेशन पेपर, पुरानी कार्यकारिणी का इस्तीफा के पश्चात् मतदाता सूची बनाने हेतु नियम तय करने का काम बहुत जल्द प्रारम्भ किया जाएगा। उसके पश्चात प्रशासन की अनुमति से चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना काल में ऑटो संघ के सदस्यों को आर्थिक परेशानी हुई है, विशेषकर रेल और बस का आवागमन बंद होने और पूरी तरह नहीं चलने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ ऑटो संघ में कार्यकारिणी का नहीं होना भी सदस्यों की समस्याओं को उठाने वाला और प्रशासन के पास रखने वाला कोई नहीं है। इसीलिए सभी सदस्य जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से करना चाहते हैं, आज की बैठक में मुख्य रूप से रज्जाक खान, अजय पनिकर नान भाई, संतोष जोगी, शेख वजीर, अख्तर भाई, पुरुषोत्तम टंडन सहित सैकड़ों की संख्या में ऑटो संघ के मालिक और ड्राइवर उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!