जिला ऑटो संघ का चुनाव आज, अध्यक्ष के लिए होगा सीधा मुकाबला
बिलासपुर. जिला ऑटो संघ पेट्रोल बिलासपुर का चुनाव 5 सितंबर को स्थानीय व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन परिसर में होगा। आटो संघ चुनाव अधिकारी अभय नारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से सायं 4.00 बजे तक रहेगा, मतदान की पूरी व्यवस्था कर ली गई है, कुल 1613 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 676 वाहन मालिक एवं 937 वाहन चालक हैं। अध्यक्ष पद हेतु – अजय पनिकर, मोरिस हेल में सीधा मुकाबला है, वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु – पुरूषोत्तम टंडन, शेख वजीर, वजीर भाई में त्रिकोणी मुकाबला, सचिव पद हेतु- अशोक यादव, लोमस कुर्रे, जराल्ड वेन हाल्ट्रेन में त्रिकोणी मुकाबला, सह-सचिव पद हेतु – फिरोज खान, जितेन्द्र खाण्डे में सीधा मुकाबला तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु चतुर्थकोणी मुकाबला – गोविंद राम साहू, मोहम्मद याकूब, ताम्रध्वज साहू, ठाकुर अजय सिंह में है। अभय नारायण राय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से तारबाहर थाने के टीआई कलीम खान ने त्रिवेणी भवन का निरीक्षण कर लिया है, पर्याप्त सुरक्षा बल सुबह 8.00 बजे से उपलब्ध रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है, चुनाव अधिकारी के सहयोग हेतु उप चुनाव अधिकारी राजा व्यास सहित 15 सहायक उपस्थित रहेंगे। मतदान के पश्चात् मतगणना होगी और तुरन्त परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।