पेट्रोल डीजल के दाम कम होने पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
बिलासपुर. जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों को कम करने एवं उज्जवल योजना के तहत प्रति सिलेन्डर 200 रूप्ये सबसिडी देने पर मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री एवं केन्द्र सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी है। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले संवेदनशील नेता हैं इसलिए पिछले 8 सालोे से गरीब किसान और आम जनता की हितों की चिंता मोदी सरकार के निर्णयों के केन्द्र में रही है इसी कड़ी में पेट्रोल डीजल की कीमत केन्द्र की सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए पेट्रोल 9.50 रूप्ये डीजल 7 रूप्ये सस्ता एलपीजी सिलेन्डर पर 200 रूप्ये की सबसिडी देने के निर्णय लिया है इस जन हितैषी निर्णय के लिए प्रधान मंत्री आदरणीय मोदी जी का आभार व्यक्त करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा आमजन मानस का मुंह मिठा कराकर बधाई दी। तिफरा स्थित आर.आर. फ्यूल्स के संचालक गुलशन ऋषि के साथ खुशी मनाई गई। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के मार्गदर्शन में एवं तिफरा सिरगिटटी के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लव दीक्षित के नेतृत्व में वाहन चालकों पेट्रोल पंप कर्मचारियों, को मिठाई वितरण कर बधाई दी। इस मौके पर संयज सिंह, अंकित पाल, संदीप यादव, भूनेश्वर रात्रे, द्रोण सोन कलिहारी, विवेक साहू मुकेश यादव, बसिया, आशीष यादव, कृष्णा कस्यप, संदीप तिवारी, दिनेश बंजारे, रितेश प्रजापति आदि,भाजपा युवा मोर्चा के साथी गण उपस्थित थे।