विकलांग लड़कियों को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने प्रदान किया व्हील चेयर
बिलासपुर. इनरव्हील क्लब बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 326 की आधिकारिक यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हुई।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या रानी मिश्रा जी भुवनेश्वर से यहां पधारी थीं।वे मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा ,तीन स्टेट की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन हैं।इस अवसर पर जरूरतमंद लड़कियों को व्हील चेयर,छात्रवृत्ति एवं संदीपनी स्कूल को पेडेस्टल फेन आदि का वितरण भी उनके कर कमलों से हुआ।
इस कार्यक्रम में पीडीसी जयश्री भट्टाचार्य जी द्वारा कॉलर पहना कर डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन को सम्मानित किया गया।इनरव्हील की अध्यक्ष ग्लोरिया पिल्ले जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।आईपीपी लीना सिंह जी द्वारा संध्या रानी मिश्रा जी का परिचय पढ़ा गया।इनरव्हील की सचिव डॉ.संगीता बनाफर ने अभी तक के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
संपादिका सहेला खान द्वारा बुलेटिन दर्पण का विमोचन हुआ कार्यक्रम तनखा मेमोरियल के मूक-बधिर विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट स्वागत नृत्य से प्रारंभ हुआ। इनरव्हील क्लब बिलासपुर के द्वारा दो व्हील चेयर जरूरतमंद लड़कियों को दिया गया।सांदीपनी स्कूल मैं पेडेस्टल फैन एवं दो प्रतिभाशाली बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मोना पाठक ने सफलतापूर्वक किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इनरव्हील की समस्त बहनें उपस्थित थीं।