जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

बिल्हा/ बिलासपुर. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी बिल्हा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, ब्लॉक प्रभारी अनिल सिंह चौहान, मनोज पांडेय, ब्रजेश शर्मा की उपस्थिति में ब्लॉक के जोन, सेक्टर कमेटियों की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजली कौशिक ने अग्रसेन भवन बिल्हा में आहूत कर कांग्रेस के सदस्यता अभियान व बूथ कमेटियों के गठन को लेकर गहन समीक्षा बैठक की।

बिल्हा ब्लॉक के नगर पंचायत क्षेत्र के प्रभारी विजय वर्मा, ब्रजेश दुबे, देवी सिंह, विनोद दिवाकर, हजारी लाल भारद्वाज, विमल अग्रवाल, अभिषेक दुबे, जोगेंद्र सिंह सलूजा, सहित बिल्हा ब्लॉक के सभी प्रमुख प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में जोन, सेक्टर के गठन के साथ ही ऑफ लाइन सदस्यता व ऑन लाइन सदस्यता को लेकर 2 घंटे की मैराथन बैठक कर कार्य योजना बनाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश कांग्रेस के 10 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य में बिल्हा के ऐतिहासिक भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति व राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के कारण शहर से लेकर तक गांव तक सभी वर्गों में कांग्रेस को लेकर अच्छा उत्साह व लगाव देखने को मिल रहा है। आप सभी को ऑफलाइन सदस्यता के साथ जोन से लेकर सेक्टर, बूथ तक एक पुरुष एक महिला इनरोलर्स की नियुक्ति करना है जो ऑनलाइन सदस्यता का कार्य देखेंगे। बूथ कमेटियों में नए आ रहे नामों को भी बूथ कमेटियों में समुचित स्थान दिलाने का आश्वासन देते हुए जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि समीक्षा कर जोड़ा जाएगा। बूथ कमेटियों के गठन से लेकर जोन, सेक्टर के गठन एवं सदस्यता के तकनीकी विषयों को पदाधिकारियों को अवगत कराया। सेक्टर और जोन में इनरोलर्स के साथ प्रभारियों की नियुक्ति भी संगठन से किये जाने का ऐलान भी जिला अध्यक्ष ने किया। छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने अपने संबोधन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को अपने सुझाव देते हुए कहा कि पिछली बूथ, सेक्टर व जोन कमेटियों को भी सम्मान देना है और उनके अनुभव का लाभ लेना है। पिछले चुनाव के पूर्व हम बूथ, सेक्टर, जोन का काम कर चुके हैं, अब ज्यादा बेहतर और अच्छी इकाइयों के गठन की दिशा में पार्टी काम कर रही है। पंचायत चुनाव के अधिकृत प्रत्याशियों को भी इस संगठन में भूमिका दिए जाने की बात भी रखी। बिल्हा ब्लॉक प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक के नगरीय क्षेत्रों में पार्षद के अधिकृत प्रत्याशी, पंचायत के अधिकृत प्रत्याशी जो संगठन में सक्रिय नहीं है उनको भी निवेदन कर भूमिका दी जाएगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहित सभी लोगों को जिम्मेदारी ब्लॉक का संगठन सभी वरिष्ठ नेताओं से सामंजस्य बनाकर सभी कमेटियों का गठन किया जाएगा साथ ही जिले व प्रदेश के औसत से अधिक सदस्य बनाकर दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक के अलावा ब्लॉक के सभी जोन, सेक्टर के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे। जोन, सेक्टर व बूथ कमेटियों के गठन व सदस्यता अभियान को लेकर बुलाई गई उक्त बैठक में प्रमुख रूप से ज्वाला कौशिक, प्रदीप सन्नाट,धनुष मरावी ,लालू सन्नाट , शिव नारायण ध्रुव, घनश्याम डहरिया ,सुखनंदन साहू, जीवन यादव प्रीतम बांधे चंदू तिवारी सत्रुहन निसाद सीताराम रवि शर्मा आदि शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!