जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक 4 सितम्बर को

बिलासपुर. जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति दिशा की बैठक 4 सितम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे बिलासपुर लोक सभा सांसद अरूण साव की अध्यक्षता में मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, हेरीटेज सिटी डेव्हलपमेंट अग्यूमेंटेशन योजना, अटल मिशन रेजुवेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफारमेंशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मिल सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी संबंधितों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।