November 23, 2024

अखंड नवधा रामायण के अभूतपूर्व 66 वर्ष के आयोजन में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के चांटीडीह रामायण चौक वासियों द्वारा अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडलि भाग ले रही हैं और स्थानीय जन व जनप्रतिनिधि भी आयोजन में शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में बिलासपुर जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा इस अखंड नवधा रामायण के आयोजन में सम्मिलित हुए,उन्हें सर्वप्रथम समिति द्वारा गुलदस्ता व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सभापति ने अयोजन समिति की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा भगवान श्री रामचंद्र जी के पुरातन संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक इस समृद्ध परंपरा को हमेशा जीवंत रखने के प्रयास से आयोजित रामायण चौक के अखंड नवधा रामायण के अभूतपूर्व 66 में वर्ष के आयोजन में शामिल होकर मैं कृतार्थ हुआ साथ ही क्षेत्र व जनता की सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हुए श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उसी तरह जनकल्याण में आगे आकर युवाओं को अपना जीवन सफल बनाने की बात कही तथा आयोजन समिति के लक्ष्मण रजक व डिंपू गुप्ता को इस अखंड नवधा रामायण के आयोजन के लिए उनकी प्रसंशा करते हुए भारतीय हिंदू संस्कृति को कायम रखने जिले के सबसे प्राचीन अखंड नवधा रामायण के आयोजन हर वर्ष कराने के लिए प्रोत्साहित किया उनके द्वारा अखंड नवधा रामायण धार्मिक आयोजन के लिए हर तरह से संभव सहयोग करने की बात कहीं गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेंद्र शास्त्री,लक्ष्मण रजक, डिंपू गुप्ता,अंकुश गुप्ता,संदीप पांडे व भक्तजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ
Next post राम राम कहने से हो जाता है, 108 माला का जाप : त्रिलोक चंद्र श्रीवास
error: Content is protected !!