मंडल स्तरीय पीएनएम बैठक का आयोजन

बिलासपुर. कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध बनाने के उद्देश्य से स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) का गठन किया गया है। बैठक के माध्यम से कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के बीच कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की जाती है। इसी संदर्भ में रेलवे मजदूर कांग्रेस के मध्य वर्ष 2021 का पहला स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक दिनांक 04 एवं 05 मार्च 2021 को गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल आयोजित की गई। कोरोना-19 महामारी के कारण इस बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल किया गया तथा कुछ ही सदस्य डीआरएम सभागार में उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में संपंन हुई इस बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती ने की।
बैठक में शाखाधिकारियों के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, जोनल पदाधिकारी आशुतोष स्वर्णकार, लक्ष्मण राव, विजय अग्निहोत्री, रनिंग शाखा के आर.के.यादव, बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव जी एस आइच, एम् डब्लू इस्लाम, मलयशील राजेश खोब्रागड़े, पप्पू सिंह, डी डी महेश, ए.के.चंद्रा, जे.पी.यादव, विजय कैवर्त, हेमंत कुमार, जावेद खान, रामदास विनीता साहनी आदि शामिल हुये।
बैठक में कर्मचारियों के हितों की कुल 66 मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें से ट्रेकमेंटेनर्स का गेट अलाउंस, सीएचआई ऑफिस बिलासपुर के कर्मचारियों के पार्किंग क प्रावधान, विद्युत विभाग के ब्रेक डाउन कर्मचारियों अलाउंस, वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की वरीयता सूची, कटनी के टीटीई रेस्ट हाउस में सुविधाएं बढ़ाने, सभी कर्मचारियों के उम्मीद कार्ड अतिशीघ्र जारी करने जैसे 53 मुद्दों को सहमति पश्चात् क्लोज किया गया। बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपंन हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा रेल कर्मचारियों की सजगता, ईमानदारी, इच्छाशक्ति एवं उत्कृष्ट कार्यों के कारण हम बेहतर कार्य कर रहे हैं इस कार्य में मान्यताप्राप्त संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल का सहयोग प्राप्त हो रहा है। मजदूर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को निराकरण करने में रेल प्रशासन अपना पूरा योगदान देगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!