July 12, 2022
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभागीय बैठक आज
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का संभागीय बैठक फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा एवं फेडरेशन से संबद्ध संगठनों के प्रांत अध्यक्षों की उपस्थिति में दिनांक 25 जुलाई से दिनांक 29 जुलाई तक होने वाले निश्चितकालीन हड़ताल को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन दिनांक 13 जुलाई दिन बुधवार समय अपराहन 1:00 बजे स्थान प्रार्थना सभा गृह जल संसाधन परिसर बिलासपुर में आयोजित किया गया है । उक्त संभागीय बैठक में बिलासपुर संभाग बिलासपुर के समस्त जिला संयोजक एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगी। अतः जिला बिलासपुर के संबद्ध संगठनों के अध्यक्षों से आह्वान किया गया है कि अपने पदाधिकारियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करें ।तहसील शाखा एवं विकास खंड शाखा के संयोजक गण कम से कम 5 पदाधिकारियों के साथ उपस्थिति देवें ताकि प्रांतीय संयोजक के समक्ष समीक्षा बैठक में आवश्यक विचार विमर्श कर हड़ताल को सफल बनाने में सभी की भूमिका सार्थक हो सके।