November 24, 2024

तमिलनाडु निकाय चुनाव नतीजों में DMK ने मारी बाजी, गढ़ में हारी AIADMK, BJP का चौंकाने वाला प्रदर्शन

चेन्नई. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कणगम (DMK) और उसके सहयोगी दलों ने नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. डीएमके ने 12,800 से अधिक वार्ड सदस्य पदों में से दो-तिहाई पर जीत हासिल की और राज्य में सभी 21 नगर निगमों में जीत हासिल की है.

जनता ‘द्रविड़ियन मॉडल’ से संतुष्ट: CM

डीएमके अध्यक्ष और राज्य के CM एम के स्टालिन ने कहा कि नगर निकाय चुनावों में द्रमुक की जीत इस बात का सबूत है कि लोग शासन के ‘द्रविड़ियन मॉडल’ से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने उन पर जो भरोसा दिखाया है, वह उसे कायम रखने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने उनकी पार्टी और सहयोगी दलों को जीत दिलाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्पण के कारण DMK ने पश्चिमी ‘कोंगु’ क्षेत्र में भी जीत हासिल की, जो अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कणगम (अन्नाद्रमुक) का गढ़ मानी जाती थी.

डीएमके का क्लीन स्वीप

डीएमके (DMK) ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन सहित सभी 21 नगर निगमों में बहुमत हासिल किया है और वह 138 नगरपालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में से अधिकतर में विजयी हुई है. सत्तारूढ़ दल ने निगमों में 946, नगरपालिकाओं में 2,360 और नगर पंचायतों में 4,388 वार्ड जीते हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (एडप्पादी, सलेम डिस्ट्रिक्ट ) के साथ ओ पनीरसेल्वम (पेरियाकुलम, थेनी डिस्ट्रिक्ट) सहित अन्नाद्रमुक (AIADMK) नेताओं के गृह क्षेत्र के स्थानीय निकाय शामिल हैं.

एआईएडीएमके का हाल

मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक 2,000 से अधिक वार्ड सदस्य पदों पर जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पर रहा. नतीजों का ऐलान होने के बाद अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि पार्टी ने चुनावों में इस प्रकार की हार के बाद बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि ‘धर्म’ अंतत: जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘उस दिन, लोगों की ताकत जीतेगी. अन्नाद्रमुक लोगों की इच्छा के अनुसार फिर से जीत हासिल करेगी. निश्चित ही ऐसा होगा.’

बीजेपी ने दर्ज कराई मजबूत उपस्थिति

वहीं इस बार अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी (BJP) ने नगर निगम में 22, नगरपालिकाओं में 56 और नगर पंचायतों में 230 सीट हासिल कीं. बहरहाल, वह किसी स्थानीय निकाय में अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई. बीजेपी की जीत हालांकि अपेक्षाकृत छोटी है, लेकिन उल्लेखनीय है. BJP ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कणगम, पट्टाली मक्कल काची (PMK), नाम तमिझार काची, और विजयकांत के नेतृत्व वाली देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कणगम (DMDK) से बेहतर प्रदर्शन किया.

कमल हासन की पार्टी का नहीं खुला खाता

आपको बता दें कि अभिनेता कमल हासन नीत मक्कल निधि मय्यम नगर निगमों, नगरपालिकाओं या नगर पंचायतों में कोई सीट हासिल नहीं कर पाई. वहीं DMK के सहयोगियों में कांग्रेस ने 73 निगम सीट, 151 नगरपालिका वार्ड और 368 नगर पंचायत सीट जीत सकी है. निकाय चुनाव के लिए 19 फरवरी को मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जज के खिलाफ ट्वीट करने पर बुरा फंसा ये एक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post गोपालक किसानों को 1 गाय के लिए हर महीने दिए जाएंगे 900 रुपये, CM योगी का ऐलान
error: Content is protected !!