निर्वाचन कार्य पूरी पारदर्शिता से करें : कलेक्टर

नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

बिलासपुर. कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्य संपादित करवाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जो कार्य उन्हें सौंपा गया है उसे पूरी मुस्तैदी, पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता से करें। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भेजे गए दिशा निर्देशों का पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन कर उन्हीं के अनुरूप पालन करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था के लिए गठित एमसीएमसी, मीडिया प्रमाणन एवं पेड न्यूज निगरानी के लिए एमसीएमसी सहित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, इव्हीएम एवं व्हीव्ही पैड मशीन संबंधी कार्य, मतदाता सूची सेक्टर एवं रूट चार्ट, मतदान दलों का गठन एवं प्रशिक्षण, चिकित्सा व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, आईटी सायबर सुरक्षा, निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण, वीडियोग्राफी, पत्र मुद्रण के लिए नोडल अधिकारियों से जानकारी ली गई।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अगवाल सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!