June 9, 2021
बंद फाटक पार ना करें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है
बिलासपुर. अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 04 जून 2021 से 10 जून 2021 तक 07 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत आज संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा अमेरी फाटक, खोली फाटक बेलिया फाटक सहित मंडल के विभिन्न समपार फाटकों में पाम्पलेट बाँटकर, माईक के माध्यम से स्लोगन, गीत, कविता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागृत किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया गया ।
इसके अलावा मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को 110 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से आती हुई गाड़ी के समक्ष बंद समपार फाटक को पार नहीं करने तथा फाटक खुले रहने पर सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने का आग्रह किया जा रहा है ।