October 14, 2021
आंखों पर मेकअप करते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां, आंखों को हो सकता है नुकसान
अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे के आकर्षण को बढ़ाने के लिए मेकअप करती हैं. फेस मेकअप का ही एक हिस्सा आई मेकअप है यानी आंखों पर मेकअप करना. आई मेकअप के अंदर आईलाइनर, काजल, आई शैडो, मस्कारा आदि का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि आंखें एकदम आकर्षक और सुंदर नजर आएं. लेकिन आंखों पर मेकअप करते हुए लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी आंखों को नुकसान पहुंचा देती हैं. आइए आई मेकअप की इन गलतियों (Eye Makeup Mistakes) के बारे में जानते हैं.
आंखों पर मेकअप करते हुए कभी ना करें ये गलतियां
- आंखों पर मेकअप करते हुए आंखों की साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें. वरना आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. इसके लिए आंखों पर मेकअप करने से पहले अपने हाथों और चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें.
- आई मेकअप करते हुए हमेशा ध्यान रखें कि आप किसी दूसरे व्यक्ति का मेकअप इस्तेमाल ना करें. इससे आई इंफेक्शन या स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. आज के समय में यह खतरा कोरोना से भी जुड़ा हो सकता है.
- अगर आप मेकअप करती हैं, तो रात को सोने से पहले अपने मेकअप को साफ करना ना भूलें. क्योंकि, ऐसा ना करने पर स्किन इंफेक्शन, रैशेज, खुजली, जलन आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- मेकअप जगत में नया-नया फैशन आता रहता है. ऐसे में किसी ट्रेंड को फॉलो करने में जल्दबाजी ना करें. किसी भी प्रकार के मेकअप या प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें और पैच टेस्ट जरूर कर लें.