पिंपल्स होने पर ना करें ये गलतियां, पूरे चेहरे पर भर जाएंगे मुंहासे

चेहरे पर पिंपल्स होना एक बड़ी स्किन प्रॉब्लम है. जो कि चेहरे के दाग-धब्बे और गड्ढों का कारण भी बन सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेस पर पिंपल्स होने पर कुछ गलतियां करना बहुत भारी पड़ सकता है. जिसके कारण पूरे चेहरे पर मुंहासे आ सकते हैं. पिंपल्स से बचाव करने के लिए महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर ध्यान ना दें, बल्कि इन गलतियों को करने से बचें. आइए जानते हैं कि कौन-सी गलतियां पिंपल्स की समस्या को बढ़ा सकती हैं.

पिंपल्स होने पर कभी ना करें ये गलतियां
नीचे दी हुई गलतियां मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बढ़ाने और त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं. आइए इन स्किन केयर टिप्स के बारे में जानते हैं.

1. मुंहासे फोड़ना
पिंपल्स के साथ लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि उन्हें फोड़ने लगते हैं. लेकिन, ऐसा करने से पूरे चेहरे पर मुंहासे आ सकते हैं. क्योंकि, पिंपल्स फोड़ने पर उनसे निकलने वाला पस (पदार्थ) बैक्टीरियल इंफेक्शन को बढ़ा सकता है. यह पस चेहरे के जिस हिस्से के संपर्क में आएगा, वहां मुंहासे आने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, यह गलती पिंपल्स के बाद गहरे दाग-धब्बे भी छोड़ सकती है.

2. पिंपल्स को छेड़ना
सिर्फ मुंहासे फोड़ने से ही नहीं, बल्कि उन्हें बार-बार छूने से भी बचना चाहिए. क्योंकि, हमारे हाथों पर गंदगी और कीटाणु हो सकते हैं. जो कि पिंपल्स को गंभीर बना सकते हैं और स्किन इंफेक्शन का खतरा बना सकते हैं.

3. बार-बार चेहरे को धोना
अगर आपकी ऑयली स्किन है और आपको पिंपल्स परेशान कर रहे हैं, तो चेहरे को बार-बार धोने की गलती ना करें. क्योंकि, जरूरत से ज्यादा चेहरा धोने से चेहरे की प्राकृतिक नमी छिन सकती है और त्वचा को खुरदुरा और उस पर गड्ढे बनने का कारण बन सकती है. दिन में दो बार से ज्यादा चेहरा धोने से बचना चाहिए.

4. गलत फेसवॉश का इस्तेमाल
चेहरे को साफ रखने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए सही फेसवॉश का इस्तेमाल करें. क्योंकि, गलत फेसवॉश का उपयोग स्किन इर्रिटेशन को बढ़ा सकता है. अपने लिए सही फेसवॉश का चुनाव करने के लिए अपनी स्किन का टाइप समझें और फिर फेसवॉश खरीदते समय उसके पैकेट पर दी जानकारी पर ध्यान दें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!