November 24, 2024

इस दिशा में सिर करके भूलकर भी न सोएं, जीवन में लग जाएगा परेशानियों का अंबार

नई दिल्ली. कई बार हम इस बात पर ध्यान नहीं देते कि हम किस दिशा में सिर करके (Sleeping Direction) सो रहे हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, इसका काफी फर्क पड़ता है. आपकी आर्थिक स्थिति भी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस दिशा में सिर करके सोते हैं.

आ सकती हैं कई तरह की समस्याएं
वास्तु के अनुसार, गलत दिशा में सोने से जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं. वहीं अगर आप सही दिशा में सिर करके सोते हैं, तो आपको न सिर्फ अच्छी नींद आती है, बल्कि ये आपको आर्थिक रूप से भी समृद्ध बनाता है.

दक्षिण दिशा में सिर करके सोएं

दक्षिण दिशा में सिर करके सोना आपकी सेहत के लिए अच्छा है. इससे आप कई तरह की मानसिक समस्याओं से दूर रहते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिण की तरफ कभी पैर करके न सोएं. ऐसा माना जाता हे कि दक्षिण दिशा की तरफ पैर करने से चुंबकीय धारा पैर में प्रवेश करती है और सिर से होती हुई निकलती है. इससे दिमाग में तनाव बढ़ता है और नींद नहीं आती.

पूर्व दिशा को भी माना जाता है शुभ
सोने के लिए दक्षिण के बाद पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है. अगर आप पूर्व दिशा में सिर करके सोते हैं तो ऐसी मान्यता है कि इससे आपको देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. सूर्य इसी दिशा से उगता है, इसलिए पूर्व दिशा को जीवनदायी माना गया है. इस दिशा में पैर करके कभी न सोएं.

इन लोगों को मिलेगा फायदा
अगर आप घर में अकेले कमाने वाले हैं, नौकरी या व्यवसाय कुछ भी करते हैं, हमेशा पूर्व दिशा में सिर करके सोएं. अगर आप स्टूडेंट हैं, तो भी पूर्व दिशा में सिर करके सोना आपके लिए अच्छा होगा. इसे मन एकाग्र रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Oppo ने लॉन्च किया धांसू कैमरे वाला Smartphone, फीचर्स जान आप भी खरीदने के लिए हो जाएंगे तैयार
Next post दांतों के गैप में छिपे हैं भविष्य से जुड़े ये संकेत, शुभ या अशुभ, जान लीजिए
error: Content is protected !!