चैत्र नवरात्रि में गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, झेलनी पड़ सकती है मां दुर्गा की नाराजगी

नई दिल्‍ली. चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल 2022, शनिवार से शुरू हो चुकी हैं. नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है. मान्‍यता है कि विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चना हर मनोकामना पूरी कर देती है. मां दुर्गा की कृपा से भक्‍तों को शौर्य, आत्‍मविश्‍वास, सुख-समृद्धि मिलती है. इस दौरान मां की पूजा-उपासना करने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्‍यान रखना भी जरूरी है. इसमें एक अहम चीज हैं आपके कपड़े. जानते हैं कि माता रानी की पूजा के दौरान किस रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और कपड़ों को लेकर किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए.

नवरात्रि में न पहनें काले कपड़े 

नवरात्रि के दौरान पूजा करते समय गलती से भी काले कपड़े न पहनें. धर्म-शास्‍त्रों के मुताबिक माता रानी को काला रंग पसंद नहीं है. संभव हो तो नवरात्रि के दौरान किसी भी समय काले कपड़े न पहनें. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है और नवरात्रि का समय बेहद शुभ समय होता है, ऐसे में इस दौरान शुभ रंग ही पहनना चाहिए.

पहनें ऐसे कपड़े 

इन नौ दिनों के दौरान खासतौर पर माता रानी की पूजा करते समय हरा, लाल, केसरिया, पीला, आसमानी जैसे रंग ही पहनें. ऐसा करने से मां प्रसन्‍न होंगी और आप पर मेहरबान होंगी. साथ ही कोशिश करें कि आप कॉटन के कपड़े पहनें. इस फेब्रिक को पूजा-पाठ के लिए शुभ और शुद्ध माना गया है. साथ ही ऐसे कपड़े आरामदायक भी रहते हैं इससे आपकी भक्ति में कोई रुकावट भी नहीं आती है. इस दौरान इस बात का विशेष ख्‍याल रखें कि किसी और के कपड़े न पहनें. हमेशा अपने और साफ कपड़े ही पहनें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!