रात में सोने से पहले करें ये 5 काम, बाल बनेंगे मजबूत और शाइनी
हर लड़की या महिला का सपना होता है कि उसके बाल मजबूत, लंबे और घने हों. हालांकि गलत लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से उनके बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. एक्सपर्ट के अनुसार, झड़ते बालों की समस्या जेनेटिक्स, प्रदूषण, हीटिंग टूल्स, पोषक तत्वों की कमी, केमिकल प्रोडक्ट्स, आदि हो सकते हैं. इन सबके के कारण बाल तो झड़ने लगते ही हैं, साथ ही उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है. अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाने चाहते हैं तो इन 5 टिप्स को फॉलो करें.
लिक्विड सीरम
एक्सपर्ट के अनुसार, कई बार बाल रूखे और फ्रिजी होने के चलते टूटने लगते हैं. इस समस्या से राहत पाने के लिए बालों में सीरम का इस्तेमाल करें. लिक्विड सीरम बालों को उलझने से रोकता है और मुलायम बनाता है.
कंघी करके सोएं
रात में बेड पर जाने से पहले बालों में कंघी करें ताकि वह उलझे नहीं. रात में अच्छी तरह से कंघी करने से बालों की जड़ों में नेचुरल तेज रिलीज होता है, जिससे बाल रूखे नहीं पड़ते.
गीले बालों के साथ ना सोएं
अधिकतर लोग रात में नहाने के बाद गीले बालों में ही सो जाते हैं. ये हेयर फॉल की वजह बन सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आदत तुरंत बदल लें.
बाल खोलकर सोना
अधिकतर महिलाएं बाल खोलकर सोती हैं, जिससे उनके बालों की सेहत पर गलत प्रभाव पहुंचता है. अगर आपको हेयर फॉल की समस्या है तो बालों को बांधकर सोएं. ऐसे बाल उलझेंगे नहीं और टूटने से भी बचेंगे.
डीप कंडीशनिंग
हेल्दी बालों के लिए डीप कंडीशनिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए आप बादाम और कैस्टर का तेल मिलाकर लगाएं. इसके अलावा, आप विटामिन-E कैप्सूल भी लें सकते हैं.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...