November 28, 2024

रोज सुबह 1 मिनट तक करें ये योगा, दूर रहेंगी कई बीमारियां, बेहद सरल है करने का तरीका

आधुनिक जीवन शैली ने लोगों की दिनचर्या को बदल कर रख दी है. यही कारण है कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहना अपने आप में एक चुनौती है. गलत खान-पान, अनिद्रा, तनाव और व्यायाम से दूर रहने के कारण लोग आए दिन बीमार रहते हैं.  ऐसे में जरूरी है कि हम तन और मन दोनों से स्वस्थ रहें. इसके लिए सबसे आसान तरीका है योग करना.

क्या है चेयर पोज योग
यह आसन दो शब्द कुर्सी अर्थात बैठने की जगह और आसन का मतलब बैठने की मुद्रा से बना हुआ है. यह आसन कुर्सी पर बैठने की काल्पनिक मुद्रा है. इसे करने की अवधि 30-60 सेकेंड की बताई गई है. इस आसन को करने से कंधे और पसलियों में स्ट्रेच आता है, जबकि ये जांघों, पसलियों के कॉलम एडियों और पिंडलियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.

चेयर पोज आसन करने का तरीका 

  • ये आसन सुबह के वक्त करना चाहिए
  • सबसे पहले साफ स्थान पर एक योग मैट बिछा लें.
  • अब सूर्य नमस्कार की मुद्रा में खड़े हो जाएं.
  • इसके बाद आप एक गहरी सांस लें.
  • फिर अपने हाथों को हवा में लहराते हुए उपर ले जाएं.
  • अपने शरीर को धीरे-धीरे बैठने की मुद्रा में ले आएं.
  • जैसे की आप कुर्सी पर बैठते हैं.
  • इस मुद्रा में कुछ पल के लिए रुकें.
  • इसके बाद दुबारा अपनी मुद्रा में आ जाएं.
  • ऐसा 30 से 60 सेकंड तक रोजाना करें.

चेयर पोज योग के जबरदस्त फायदे 

  1. पेट संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.
  2. कब्ज, बदहजमी, अपच नहीं होती.
  3. इसे करने से कमर मजबूत होती है.
  4. जांघों एवं पंजों में मजबूती आती है.
  5. इससे रीढ़ की हड्डी फ्लेक्सिबल होती है.
  6. शरीर में ताजगी बनी रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ठंड के सीजन में इस वक्त करें सुपर फूड गाजर का सेवन, ये मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
Next post दिल चुराने आ रहा Micromax का धाकड़ Smartphone, फीचर्स और डिजाइन देख लोग बोले- ‘दीवाना बना डाला…’
error: Content is protected !!