July 8, 2024

सिम्स में डॉक्टरों ने एक बड़ा सफल ऑपरेशन करके महिला की जान बचाई

बिलासपुर. सिम्स चिकित्सालय महाविद्यालय में यहां के डॉक्टरों ने एक बड़ा सफल ऑपरेशन करके महिला की जान बचाई है। लोरमी नारायणपुर की रहने वाली एक स्वस्थ महिला जो अपने पेट दर्द से जूझ रही थी जिसका पूर्व में बच्चेदानी का ऑपरेशन हो चुका था। वह पेट दर्द से लगातार परेशान थी और महिला ने सिम्स में चेकअप कराया और सिम्स के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने 1 मई को महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से 10 किलो का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई। महिला का सफल ऑपरेशन होने के बाद वह चेकअप कराने आज सिम्स पहुंची। मैरिज मुन्नी बाई जायसवाल ने सिम्स के डॉक्टरों की टीम तथा स्टाफ के प्रति आभार जताया। डॉक्टर को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया सिम्स के पूरे स्टॉप को धन्यवाद देते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। मुन्नी बाई जायसवाल उम्र 60 साल पति खेलो राम जायसवाल पता नारायणपुर तहसील लोरमी जिला मुंगेली जो सिम्स में पेट दर्द का इलाज करने के लिए सर्जरी विभाग पहुंची जहां विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीरज शिंदे के मार्गदर्शन में डॉ राजेंद्र कुमार सिंह डॉ विनोद तामेश्वर डॉ दिव्या सिंह व एनेस्थीसिया विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राकेश निगम डॉक्टर श्वेता कुजूर वह उनके टीम का विशेष सहयोग रहा। मरीज की पूरी देखभाल के लिए मरीज के द्वारा बताया गया यहां की व्यवस्था बहुत सुधर गई है । वह जीने का उम्मीद छोड़ चुकी थी यहां के डॉक्टरों द्वारा उनके सफल इलाज करके उसकी जान बचाई गई है । उनके सुपुत्र परमेश्वर जायसवाल ने कलेक्टर अवनीश शरण को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से उनकी माता का इलाज किया गया है और पैसे भी नहीं लगे दवाइयां भी सिम्स से प्राप्त हुई है। सिम्स में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हुई है यहां मरीज सकुशल ठीक होकर जाते हैं । उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र कुमार की टीम व स्टाफ का धन्यवाद दिया है इस सफल ऑपरेशन को डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिंह सर्जरी विभाग व उनके पूरे टीम ने किया है। ज्ञात हो कि कलेक्टर की पहल पर साइंस में मरीजों की देखभाल एवं उनके सफल इलाज के लिए काम किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर यहां काम काज में कसावट भी आ रही है। मरीज का अभी यहां पर अच्छे से इलाज हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाबालिग को जबरदस्ती कार में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
Next post अग्निपथ योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे-राहुल
error: Content is protected !!