पावर कंपनी में जेई भर्ती के लिये 22 मई को होगा दस्तावेजों का परीक्षण

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर (जेई-कनिष्ठ अभियंता) की भर्ती के लिये पहले पात्र उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परीक्षण 22 मई को होगा। दस्तावेज परीक्षण के लिये सिविल, आईटी,  कंप्यूटर साइंस,  इलेक्ट्रानिक्स और मेकेनिकल ब्रांच की सूची जारी कर दी गई है। इसमें विज्ञापित पदों में से डेढ़ से दोगुने उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी इस सूची का अवलोकन पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in  में कर सकते हैं।
इन पदों के लिये पूर्व में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा हुई थी,  जिसके प्राप्तांक के आधार पर दस्तावेजों के परीक्षण के प्राविधिक पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण पॉवर होल्डिंग कंपनी के डगनिया मुख्यालय में 22 मई को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। उम्मीदवारों को इसकी सूचना उनके व्दारा आवेदन में दर्शाये ई मेल आईडी पर मेल से एवं मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भेजा जा रहा है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल संकाय के दस्तावेज परीक्षण के लिये अलग से तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!