November 24, 2024

पूजा के समय यह गलती करने पर नहीं मिलता पूरा फल

धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में हर देवी-देवता की पूजा के कुछ नियम बताए गए हैं. हर देवी-देवता का बीज मंत्र प्रिय भोग, प्रिय फल अलग होता है. हर भगवान को पूजा में अलग-अलग चीजें अर्पित की जाती हैं. इस तरह विधि-विधान से पूजा करने पर ही वे प्रसन्‍न होते हैं. इसलिए पूजा-पाठ में इन नियमों का ध्‍यान रखना चाहिए. वरना पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है. इसके अलावा पूजा में की गई गलती देवी-देवता को भी नाराज कर सकती है. जिससे जीवन में आर्थिक विपन्‍नता आती है. सेहत, रिश्‍तों, तरक्‍की आदि पर बुरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि पूजा करते समय किन चीजों का विशेष तौर पर ध्‍यान नहीं रखना चाहिए.

पूजा-पाठ करने के सही नियम 

मंत्र: हमेशा मंत्र जाप सही तरीके से करें. गलत मंत्र न पढ़ें. जिस भगवान की आराधना कर रहे हैं, उसी से जुड़ा मंत्र पढ़ें. मंत्र जाप करने से पहले पवित्रता का ध्‍यान रखें. यानी कि स्‍नान करके, साफ कपड़े पहनकर, कुश के आसन पर बैठकर ही मंत्रों का जाप करें.

दीपक: पूजा करते समय भगवान को धूप-दीप जरूर दिखाएं. लेकिन ध्‍यान रखे कि दीपक या धूप बत्‍ती को जमीन में न रखें. बल्कि इन्‍हें स्‍टैंड पर या किसी पात्र में रखें.

देवी-देवता की मूर्ति: देवी-देवता की मूर्ति या तस्‍वीर को कभी भी जमीन में ना रखें, ऐसा करना भगवान को नाराज कर देता है. साथ ही आपके जीवन में मुसीबतों-कष्‍टों का अंबार लगा सकता है. हमेशा भगवान की मूर्ति या तस्‍वीर को चौकी, थाली या किसी भी ऊंचे स्‍थान पर सम्‍मान से रखें.

शंख: शंख को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है. शंख बजाने के ढेरों लाभ हैं. माना जाता है कि शंख में मां लक्ष्‍मी का वास होता है. इसलिए रोजाना शंख की पूजा भी की जाती है. शंख को कभी भी जमीन पर न रखें. ऐसा करना आपको कंगाल बना सकता है.

सोने के आभूषण: सोने-चांदी जैसी धातुओं को भी पूजनीय माना गया है. खासतौर पर सोने के गहनों को तो कभी जमीन पर न रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post iPhone 15 का खुल गया राज! खतरनाक फीचर्स की होगी भरमार साथ मिलेगी एंड्रॉइड फोन वाली खूबी
Next post Ranveer -Deepika को फिल्मों की सक्सेस की नहीं कोई सुध, वेकेशन के नशे में हैं दोनों बेसुध
error: Content is protected !!