November 22, 2024

Dominica के प्रधानमंत्री बोले- Mehul Choksi के अधिकारों का सम्मान, कोर्ट पर छोड़ा फैसला


नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत लाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इस वक्त वह डोमिनिका (Dominica) में है और वहां के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने उसी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

‘चोकसी के अधिकारों का सम्मान’

प्रधानमंत्री स्केरिट ने कहा कि भारतीय नागरिक मेहुल चोकसी के अधिकारों का पूरा सम्मान किया जाएगा और आगे की कार्रवाई के बारे में अदालत फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि इस जेंटलमैन के बारे में अदालत को ही फैसला लेना है.

बीते 23 मई को डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद पीएम स्केरिट ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा, ‘मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा.’ स्थानीय मीडिया संस्थान ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि चोकसी के संबंध में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका फैसला अदालत करेगी.

अपने अपहरण की कहानी बनाई

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने इससे पहले आरोप लगाया है कि उसकी मित्र बारबरा जबरिका ने उसकी किडनेपिंग में अहम भूमिका निभाई है. इसमें एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले लोग और भारतीयों की तरह दिखने वाले व्यक्ति शामिल थे.

बता दें कि 13,500 करोड़ रुपय के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े मेहुल चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद उसे 23 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Harbhajan Singh ने फिर भी मांग ली माफी, Harpreet Brar ने तो खुल कर किया भिंडरावाले का समर्थन
Next post बहन को बचाने के लिए Crocodile से भिड़ गई महिला, तब तक मारे जबड़े पर Punch जब तक उसने छोड़ नहीं दिया
error: Content is protected !!