July 1, 2024

Battlegrounds Mobile India खेलते वक्त न करें ये 5 गलतियां, अकाउंट हो जाएगा BAN


Battlegrounds Mobile India को देश का युवा काफी पसंद कर रहा है. सरकार द्वारा बैन किए गए PUBG का भारतीय भाई, Battlegrounds Mobile India, एक ऑनलाइन गेम है जिसकी लोकप्रियता रोज़ बढ़ती जा रही है. परेशानी की बात केवल यह है कि खेलने वाले इस खेल को सीधी तरह न खेलकर चीटिंग के ज़रिए इसमें जीतने की कोशिश कर रहे हैं. चीटिंग-टूल का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है. एक एंटी-चीटिंग सिस्टम के ज़रिए कंपनी चीटिंग करने वाले यूजर्स के अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकती है.

अपने Battlegrounds Mobile India के अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान:

• सबसे जरूरी है कि आप किसी भी प्रकार के चीटिंग-टूल का प्रयोग न करें.
• ध्यान रखें कि आप किसी थर्ड पार्टी एप का न तो प्रयोग करें और न ही उसके ज़रिए गेम व्यू को देखने की कोशिश करें.
• गेम के किसी उपभोक्ता की फाइल से कोई छेड़छाड़ न करें.
• अपने अकाउंट से किसी प्रकार की अवैध जानकारी को बढ़ावा न दें, इससे भी आप अपना अकाउंट खो सकते हैं.
• अपने UC को रीचार्ज करने के लिए भी केवल आधिकारिक भुगतान चैनल का प्रयोग करें वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Battlegrounds Mobile India एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें यूजर को दूसरों को मारकर गेम के अंत तक जीवित रहना होता है. इसमें खेलने वालों को MG3 लाइट मशीन गन जैसे हथियार, मैप्स और गेम-मोड सपोर्ट की सुविधाएं दी गई हैं जिससे उनके लिए खेलना आसान हो जाए. क्राफ्टन द्वारा बनाया गया यह गेम, पिछले महीने जुलाई में एंड्रॉयड गैजेट्स के लिए लॉन्च किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Nokia यूजर्स के लिए Good News! बदल जाएगा फोन चलाने का अंदाज, कंपनी ने किया अब ऐसा शानदार काम
Next post जिन लोगों का है ये मूलांक, उन्हें नहीं रहती कभी धन की कमी; मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा
error: Content is protected !!